लंबित दाखिल-खारिज मामलों का जल्द समाधान
बैठक के दौरान डीसी ने 30 से 90 दिनों, 90 से 180 दिनों और 180 दिनों से अधिक लंबित दाखिल-खारिज वादों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का त्वरित और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानी न हो.भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश
डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जल्द से जल्द जमीन चिन्हित करें. इससे बच्चों और महिलाओं के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी.प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने पर जोर
बैठक में अधिकारियों को राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे, भूमि विवादों के समाधान और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए. डीसी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है. इस बैठक में राजस्व पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रभावी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें – ओम">https://lagatar.in/om-birla-lashed-out-at-dmk-said-if-they-come-wearing-t-shirts-and-shout-slogans-will-the-house-run/">ओमबिरला द्रमुक पर बरसे, कहा, टी-शर्ट पहनकर आयेंगे, नारेबाजी करेंगे, तो सदन चलेगा क्या! लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
Leave a Comment