Ranchi : रांची डीसी सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने आगामी 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान बैठने की व्यवस्था, मंच की तैयारी, सुरक्षा और यातायात, वीआईपी मूवमेंट, मेडिकल सुविधा, आपातकालीन सेवाएx, बैरिकेडिंग और पार्किंग, प्रवेश और निकास मार्ग, साउंड सिस्टम सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया.
उन्होंने अधिकारियों से सारी तैयारियां समय पर पूरी करने को कहा, ताकि अभ्यर्थियों और मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही अधिकारियों को आपस में मिलकर काम करने का निर्देश भी दिया.
निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ कई वरीय अधिकारी मौजूद थे, जिनमें रांची एसएसपी राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) अखिलेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हैं.
https://lagatar.in/palamu-police-cracks-chhechani-robbery-case-arrests-five-people-including-a-minor
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment