Ranchi : उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री ने आज अपने कार्यालय में जिले के 8 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को आईकार्ड प्रदान किए. इस मौके पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं और जनसेवा को प्राथमिकता देने की अपील की.
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बीडीओ समय पर कार्यालय पहुंचें और प्रखंड कार्यालय आने वाले आम लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुनें. उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े.
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रखंड कार्यालयों में किसी भी प्रकार के बिचौलियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहे और इस पर सख्त निगरानी रखी जाए.
उपायुक्त ने कहा कि हर सप्ताह आयोजित होने वाले जनता दरबार में मिलने वाली शिकायतों का गंभीरता से और समयबद्ध तरीके से निष्पादन किया जाए, ताकि आम नागरिकों को तुरंत राहत मिल सके.
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि नव वर्ष में प्रशासन की योजनाओं को और प्रभावी ढंग से जमीन पर उतारें. इस अवसर पर जिन प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आईकार्ड दिया गया, वे हैं— लापुंग, बुढ़मु, बुंडू, कांके, नामकुम, राहें, बेड़ो और चान्हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment