Ranchi : परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर रांची के उपायुक्त (DC) मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) राकेश रंजन ने अल्बर्ट एक्का चौक स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दोनों अधिकारियों ने उन्हें देश का सच्चा वीर बताया और उनके योगदान को नमन किया.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि अल्बर्ट एक्का ने 1971 के युद्ध में अदम्य साहस दिखाते हुए देश की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था. उनका यह सर्वोच्च बलिदान देश की अमूल्य धरोहर है. उन्होंने कहा कि उनकी वीरता युवाओं को हमेशा देश सेवा की प्रेरणा देती रहेगी.
SSP राकेश रंजन ने भी कहा कि अल्बर्ट एक्का की बहादुरी पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उनकी वीर गाथा हमें कर्तव्य और समर्पण का संदेश देती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment