Ranchi: बकरीद और सावन को लेकर रांची जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. रांची के DC और SSP ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें. बता दें कि बकरीद और सावन को लेकर मंगलवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इस मौके पर एसएसपी सुरेन्द्र झा, सदर एसडीओ समेत कई अधिकारी और वि शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-प्लास्टिक बैन को लेकर कोकर, बूटी मोड़, अपर बाजार में चला जागरुकता अभियान
लोगों की भावनाओं का रखें ख्याल
बैठक में सबसे पहले शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से बकरीद और सावन में बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी. साफ सफाई, सुरक्षा और दूसरे पंथ के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखने को कहा गया. सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की बात कही गयी. डीसी छवि रंजन ने पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्था किये जाने की बात कही.
शांति समिति के सदस्यों का रोल अहम
बैठक के दौरान डीसी छवि रंजन ने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों शांति समिति के सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभायी थी, उसी तरह इस बार भी इनकी भूमिका अहम है. इस बार भी शांति समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में जिम्मेवारी दी जायेगी. डीसी ने कहा कि प्रशासन विधि व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. डीसी ने कहा कि त्योहारों में कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन भी आवश्यक है. बकरीद और सावन में लोग सुरक्षित रहें, ये हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने रांचीवासियों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : टीएमएच के डॉक्टर, पुलिसकर्मी समेत 19 मिले पॉजिटिव, एक्टिव केस हुआ 83
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर-SSP
वहीं एसएसपी सुरेन्द्र झा ने कहा कि पर्व के दौरान संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर है. सुरक्षा के दृष्टिाकोण से पूरी तैयारी की जा रही है. सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. किसी भी परिस्थिति में विधि व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जायेगी, माहौल बिगाड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. वहीं ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि अफवाहों से दूर रहें, सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधान रहें. गलत चीजों को रोकने का काम करें और जो लोग अफवाहों को बढ़ा रहे हैं उनके बारे में पुलिस को जानकारी दें.
Leave a Reply