यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा जनवरी के फर्स्ट हॉफ में! EC का दौरा कल से
आंख में लगी थी पिस्टल से गोली
यह घटना बीते पांच दिसंबर के शाम की है. जिले के राय कोलियरी आवासीय कॉलोनी परिसर के घर में गोली चलने से नाबालिग श्वेता घायल हो गई थी. गोली श्वेता की आंख में गोली लगी थी. परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. तब से इलाज चल रहा था. परिजन ने पुलिस को बताया था कि घर में रखी पिस्टल को खिलौना समझकर देखने के दौरान गोली चल गई थी. जो सीधे लड़की की आंख में लगी थी. इसे भी पढ़ें – JPSC">https://lagatar.in/jpscs-controversy-reached-twitter-cbi4jpsc-is-trending-demand-is-rising-for-the-removal-of-the-chairman/">JPSCका विवाद पहुंचा ट्विटर पर, @CBI4JPSC कर रहा ट्रैंड, अध्यक्ष को हटाने की उठ रही मांग [wpse_comments_template]
Leave a Comment