Search

रांची में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर नो फ्लाइंग जोन घोषित

Ranchi : भारत की माननीय राष्ट्रपति महोदया के प्रस्तावित रांची दौरे को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. इसी क्रम में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक और राजभवन तक के 200 मीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन (No Flying Zone) घोषित किया गया है.

 

यह आदेश ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसी उड़ने वाली सभी गतिविधियों पर लागू होगा. यानी इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या संस्था इनका इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. अनुमंडल दंडाधिकारी (सदर), रांची ने BNSS की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया है. यह व्यवस्था 31 जुलाई की सुबह 6 बजे से शुरू होकर 1 अगस्त की रात 10 बजे तक लागू रहेगी.

 

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp