Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार, 7 अक्ltyj 2025 को नामकुम अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, और अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह भी मौजूद रहे.
उपायुक्त ने सबसे पहले कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी (attendance register) की जांच की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और आम लोगों के कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो.
सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि आम नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई की जाए.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया और जांच में पुष्टि हुई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त ने कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य के लिए अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए.
Leave a Comment