Search

रांची के उपायुक्त ने सुनी जनता की फरियाद, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश


Ranchi : रांची के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के सख्त निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य रूप से भूमि संबंधी विवाद, भूमि उपयोग की अनुमति और अन्य शिकायतें सामने आईं.

भूमि विवादों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश  

उपायुक्त भजंत्री ने सभी फरियादों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से समाधान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा, "जनता की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आमजन तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सुगमता से पहुंचाना है. जनता दरबार जैसे कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हैं, जिससे समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव हो पाता है.


जतरा महोत्सव के लिए मोरहाबादी मैदान आवंटन का अनुरोध 

जनता दरबार के दौरान राष्ट्रीय जतरा महोत्सव के आयोजकों के प्रतिनिधि मंडल ने भी उपायुक्त से मुलाकात की. उन्होंने ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि विगत कई वर्षों से मोरहाबादी मैदान में सफलतापूर्वक आयोजित हो रहे इस महोत्सव के लिए इस वर्ष भी 31 जनवरी से मैदान आवंटित किया जाए. प्रतिनिधियों ने बताया कि यह महोत्सव आदिवासी समाज की प्राचीन परंपराओं, रीति-रिवाजों, लोककला और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन का महत्वपूर्ण माध्यम है. इसमें झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आदिवासी कलाकार और खोड़ा दल अपनी पारंपरिक कला, संस्कृति और सामाजिक एकता का जीवंत प्रदर्शन करते हैं. यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का सशक्त प्लेटफॉर्म है.

Uploaded Image

 

व्हाट्सएप पर कर सकते शिकायत 

उपायुक्त ने उनके अनुरोध पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया, ताकि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण, गरिमामय और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. बतातें चलें कि जिला प्रशासन की ओर से जन शिकायतों के लिए आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर संपर्क करने की अपील की गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp