Ranchi: झारखंड विधानसभा परिसर में आज गमगीन माहौल रहा. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उपायुक्त ने कहा कि रामदास सोरेन का असामयिक निधन न सिर्फ झारखंड की राजनीति के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने हमेशा शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए काम किया. उनके योगदान को लोग लंबे समय तक याद करेंगे.
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की. गौरतलब है कि रामदास सोरेन झारखंड की राजनीति में अपनी सादगी, साफ छवि और जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाते थे. मंत्री रहते हुए उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए और समाज के वंचित वर्गों की आवाज को लगातार बुलंद किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment