Search

रांची DC का औचक निरीक्षण, दफ्तरों में मिली लापरवाही, कई को नोटिस

Ranchi :  जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय ब्लॉक-ए में कई सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि कई कर्मचारी गायब थे, कुछ बिना पहचान पत्र (ID कार्ड) के घूम रहे थे और कई टेबल पर नाम की प्लेट तक नहीं लगी थी. इस लापरवाही पर उन्होंने नाराजगी जताई और तुरंत एक्शन लिया.

 

Uploaded Image

 

कौन-कौन फंसे लापरवाही में

 

जिला कल्याण शाखा में दो कर्मचारी -नलिता कुमारी महतो और विकास जायसवाल, ये दोनों दफ्तर से नदारद थे. दोनों को कारण बताओ नोटिस (शो कॉज) दिया गया. वहीं मुख्य लिपिक दिलीप कुमार बिना ID कार्ड के मिले. उन्हें भी नोटिस दिया गया.

 

क्लर्क दिनेश पासवान की टेबल पर नाम की प्लेट नहीं थी, उन्हें भी फटकार लगी. भू-अर्जन कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आदर्श कुमार सिंह भी ID कार्ड के बिना मिले, उन्हें भी जवाब देने को कहा गया.

 

 

 

साफ-सफाई और टाइम की पाबंदी जरूरी

 

उपायुक्त ने साफ कहा कि सभी दफ्तरों में सफाई ठीक होनी चाहिए और कर्मचारी समय पर आएं. ID कार्ड पहनना, टेबल पर नाम की प्लेट लगाना और जनता के काम को वक्त पर निपटाना अब जरूरी होगा.

 

 

ADMJ ऑफिस की तारीफ

 

जब उपायुक्त अपर जिला दंडाधिकारी (ADMJ) के दफ्तर पहुंचे, तो वहां सब कुछ साफ-सुथरा और व्यवस्थित मिला. उपायुक्त ने इसकी तारीफ की और कहा कि बाकी दफ्तरों को भी इससे सीख लेनी चाहिए.

 

 

 शिक्षा विभाग को भी चेतावनी

 

जिला शिक्षा अधीक्षक के ऑफिस में भी निरीक्षण हुआ. उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों की मौजूदगी, ID कार्ड और नेम प्लेट चेक किया और जरूरी निर्देश दिए.उपायुक्त ने कहा कि हमारा मकसद है कि लोगों को सरकारी दफ्तरों में समय पर और सही सेवा मिले. जो भी देर से आएंगे या बिना बताये गायब रहेंगे, उन पर कार्रवाई जरूर होगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp