Search

गुजरात से महाराष्ट्र तक मॉनसून आफत बनकर बरस रहा, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रभाव में छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड

New Delhi : गुजरात से महाराष्ट्र तक अभी मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है. तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश से दोनों राज्यों के अधिकतर जिले पानी पानी हो गये हैं. गुजरात महाराष्ट्र से बिहार तक कई राज्यों में अब भी बारिश का अलर्ट जारी है. 

 

कल मुंबई में भमूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने पुणे-सतारा और रायगढ़ में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में भी भारी बारिश से हालात गंभीर है. खबर है कि अहमदाबाद, भावनगर, भरूच सहित कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ आयी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं.


 दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आज मंगलवार  को  उत्तरी अरब सागर और गुजरात के बचे हुए हिस्सों के साथ-साथ विदर्भ के बचे हुए हिस्सों में आगे बढ़ने की सूचना है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़ के अधिकतर हिस्से, ओडिशा के बचे हुए क्षेत्र, झारखंड के कुछ हिस्से,  पूरा गंगा का तटीय क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रभाव में आ गये हैं.

 

इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के बचे हुए क्षेत्र सहित बिहार के कुछ हिस्से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रभाव में आ गये हैं. आज दोपहर दिल्ली-नोएडा समेत इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की खबर है.  

 
 मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की उत्तरी सीमा वर्तमान में दीसा, इंदौर, अंबिकापुर,  पंचमढ़ी, मंडला, हजारीबाग और सुपौल से होकर गुजर रही है. अगले दो दिनों में मॉनसून और आगे बढ़ जायेगा.

 

मौसम संबंधी स्थितियां अनुकूल हैं. इसका विस्तार उत्तरी अरब सागर और गुजरात के बचे हुए हिस्से, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अतिरिक्त हिस्से, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में होगा.


 
आज मंगलवार सुबह दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान पर बना कम दबाव वाला क्षेत्र उसी क्षेत्र में बना हुआ है. इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है.  अगले 24 घंटों में स्थिति पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान और उसके आसपास के इलाकों में और अधिक स्पष्ट हो जायेगी. 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp