Ranchi : रांची के हिनू के मणिटोला स्थित मां मनोकामना काली मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. भक्तों ने घंटों लाइन में लगकर माता रानी का दर्शन-पूजन किया और साल 2026 में घर-परिवार की सुख-समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद मांगा. इस अवर पर मंदिर समिति की ओर से भक्तों के लिए भोग की विशेष व्यवस्था की गई थी. दर्शन-पूजन के बाद लोगों ने छककर हलुवा-पूड़ी, खीर, चना की सब्जी व खिचड़ी का भोग ग्रहण किया.
मंदिर में गुरुवार तड़के विशेष पूजा हुई. आरती के बाद माता काली को 56 प्रकार की मिठाइयों का भोग चढ़ाया गया. इसके बाद सुबह करीब छह बजे मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. माता रानी के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और यह सिलसिला दिन के तीन बजे तक जारी रहा. भक्तों ने घंटों लंबी लाइन में लगकर माता रानी के दर्शन-पूजन किये और मनोकामना पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांगा.
नववर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों व झालरों से अकर्षक ढंग से सजाया गया था. माता रानी का भी भव्य श्रृंगार किया गया था. भीड़ को नियंत्रित करने, कतार बनाए रखने व भक्तों की सुविधा के लिए परिसर में सैकड़ों स्वयंसेवक तैनात थे. व्यवस्था बनाए रखने में मंदिर प्रबंध समिति के पवन पासवान स्वयं मुस्तैद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment