Ranchi : नक्सलवाद पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अंतर्राज्यीय समन्वय के लिए सोमवार को बैठक हुई. बैठक में डीजीपी अनुराग गुप्ता के अलावा एडीजी अभियान,आईजी अभियान, डीआईजी स्पेशल ब्रांच शामिल हुए. बैठक के दौरान डीजीपी द्वारा झारखंड के संदर्भ में मिली सूचना समय से देने, नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति करने, वामपंथी उग्रवाद परिदृश्य के आलोक में की जा रही कार्रवाई, सीमावर्ती क्षेत्रों की समस्याओं पर आपसी सहयोग, सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधियों पर नकेल कसने व सभी स्तरों पर अंतर्राज्यीय समन्वय बैठकों के लिए तंत्र की कार्ययोजना पर पर चर्चा हुई. साथ ही समय से सूचना के आदान प्रदान, सीमावर्ती इलाके में सक्रिय नक्सलियों पर प्रभावी कार्रवाई करने पर रणनीति बनी.
इसे भी पढ़ें – रामगढ़: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 70500 आवेदनों की एंट्री
समन्वय स्थापित कर अभियान चलाने पर जोर दिया
बैठक के दौरान आईजी अभियान ने झारखंड के सभी सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी समय से देने पर जोर दिया. साथ ही झारखंड के सीमावर्ती राज्यों- ओडिशा व छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सली दस्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के दौरान समन्वय स्थापित कर अभियान चलाने पर जोर दिया. बैठक में सभी सीमावर्ती राज्यों के साथ अलग-अलग बिन्दुओं और वर्त्तमान नक्सल परिदृश्य पर सभी राज्यों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में हाल के दिनों में झारखंड पुलिस की ओर से नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियानों के दौरान आपसी संबंध, एक दूसरे से सहयोग और समय पर मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने पर जोर दिया.
इसके अलावा सभी राज्यों में सक्रिय नक्सलियों और उसके सहयोगियों के बारे में सूचनाओं को देने को कहा गया.सीमावर्ती राज्यों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समय-समय पर समन्वय स्थापित करके नक्सलवाद पर संयुक्त अभियान चलाने और तत्काल सुदृढ़ कार्रवाई करने की नीति बनी.
इसे भी पढ़ें – जज उत्तम आनंद के हत्यारों की बेल पर अंतिम सुनवाई मंगलवार को
Leave a Reply