Search

रांची : नाली का गंदा पानी सड़क पर, दुर्गंध से लोगों का रहना मुश्किल

Ranchi : हरमु रोड स्थित कुम्हार टोली, वार्ड संख्या–21 के सैकड़ों लोग पिछले दो महीनों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. वर्षों से घरों और सड़क का पानी जिस सरकारी नाली के माध्यम से बहता था, उसे हाल ही में बाउंड्री कर पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसके कारण नाली का पानी सड़क पर फैल गया है. इसकी वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
 

नाली बंद होने से सड़क पर लगातार गंदा पानी बह रहा है, जिससे दुर्गंध फैल गई है. हालात ऐसे हैं कि लोग नाक ढककर सड़क पार करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा बनाए गए पुल और नाली को अवैध तरीके से बंद कर दिया गया है, जिससे नाली और पुल में पानी लबालब भर गया है.

 

घरों में घुस रहा गंदा पानी, बीमारियों का खतरा

सड़क पर पानी जमने की वजह से कई घरों की चारदीवारी के भीतर गंदा पानी प्रवेश कर गया है. रोड पर पानी जमा हो रहा है. डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका है. लोगों ने बताया यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो कई लोगों को डेंगू जैसी बिमारी हो सकती है.


शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने उपायुक्त और नगर निगम को लिखित आवेदन सौंपा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों ने प्रशासन से अविलंब नाली को चालू कराने की मांग की है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp