Search

रांची जिला कांग्रेस पार्टी ने निकाली आभार यात्रा, राजेश ठाकुर हुए शामिल

Ranchi: 1932 की स्थानीय नीति लागू होने के बाद झामुमो के साथ हेमंत सरकार की सहयोगी कांग्रेस भी लगातार जश्न मना रही है. इसी जश्न के तहत रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक तक एक आभार यात्रा निकाली गयी. ढोल-नगाड़े से निकाले गए इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेता शामिल हुए. इसे भी पढ़ें–झामुमो">https://lagatar.in/jmms-attack-on-bjp-and-ajsu-said-raj-bhavan-should-give-the-purpose-of-ec-soon/">झामुमो

का बीजेपी और आजसू पर हमला, कहा- राजभवन जल्द दे EC का मंतव्य

महागठबंधन सरकार जो बोलती है वो करती है-राजेश

इस राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार जो बोलती है उसे पूरा करके दिखाती है. चुनाव में जनता से की गई वादा के अनुरूप अपना कार्य कर रही है. वहीं, भाजपा आज तक स्थानीयता और आरक्षण के नाम पर सिर्फ राजनीति करती आयी है. पहली बार महागठबंधन की सरकार खतियान के आधार पर स्थानीयता और ओबीसी, एसटी, एससी को आरक्षण प्रस्ताव को कैबिनेट से पास करवा दी है, जो राज्य की जनता के लिए काफी हर्ष का विषय है. इसे भी पढ़ें–चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-condemnation-of-madhu-kodas-statement-on-the-issue-of-local-policy-jharkhand-bachao-morcha-member-raised-objection/">चाईबासा

: स्थानीय नीति के मुद्दे पर मधु कोड़ा के बयान की निंदा, झारखंड बचाओ मोर्चा के सदस्य ने जताई आपत्ति

ये रहे मौजूद

आभार यात्रा कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी, कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, राजेश सिन्हा सन्नी, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp