Search

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक संपन्न, 27 जुलाई को अध्यक्ष का चुनाव

Ranchi :  रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन भवन में जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 2025-27 सत्र के लिए अध्यक्ष का चुनाव 27 जुलाई को होगा. अशोक कुमार नारसरिया को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया.

 

Uploaded Image

 

बैठक में उपस्थित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल का शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्होंने धनबाद अधिवेशन की सफलता के लिए सभी जिलों का आभार जताया.12 जुलाई को महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र अग्रवाल, उद्घाटनकर्ता ओम प्रकाश अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि विशाल पाड़िया होंगे.संयोजक विकास अग्रवाल हैं.

 

बैठक में कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया. संचालन संयुक्त महामंत्री कौशल राजगढ़िया और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष पवन पोद्दार ने किया. प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे, जिनमें कमल केडिया, किशन साबू, नरेंद्र गंगवाल, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, मनीष लोधा,अमित बजाज, रौनक झुनझुनवाला समेत अन्य शामिल थे.

 

Follow us on WhatsApp