Search

नगर निगम की लापरवाही से डूबी रांची - संजय सेठ

Ranchi : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज रांची में अपने दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर सरकारी अफसर सही से काम करें, तो रांची को एक साल में इंदौर से भी अच्छा शहर बना देंगे. लेकिन अफसरों और नगर निगम की लापरवाही से आज रांची की हालत बहुत खराब हो गई है.

 

उन्होंने कहा कि कल रांची में जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. चारों तरफ पानी-पानी हो गया. घर-घर में पानी घुस गया, दुकानों में सामान डूब गया. अगर कल बारिश हो जाती, तो और भी बड़ी परेशानी हो जाती.

 

 

नगर निगम पर सीधा आरोप


मंत्री संजय सेठ ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से रांची की ये हालत हुई है. उन्होंने कहा कि रांची में काफी समय से नगर निगम का चुनाव नहीं हुआ है. अगर पार्षद होते, तो अपने-अपने इलाके की सफाई और व्यवस्था का ध्यान रखते. लेकिन अब कोई देखने वाला ही नहीं है.

उन्होंने सवाल किया कि रांची तो एक पहाड़ी इलाका है, फिर भी पानी में डूब रहा है? नालियों की ठीक से सफाई नहीं हो रही है. जहां-तहां अतिक्रमण हो गया है. नाले बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से मोहल्ले जलमग्न हो रहे हैं.

 

बिजली-पानी और सड़कों की हालत भी खराब


संजय सेठ ने बताया कि रांची ही नहीं, आसपास के गांवों में भी बिजली की हालत बहुत खराब है. पूरा इलाका अंधेरे में है. जुडको ने सड़कें खोदकर वैसे ही छोड़ दी हैं. नगर निगम और नगर विकास विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहते हैं. कहा कि जनता परेशान है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता. अब समय आ गया है कि रांची को प्राथमिकता दी जाए.

 

योग से जुड़ें, स्वस्थ रहें


उन्होंने बताया कि कल 21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाएगा. देश के एक लाख जगहों पर और 175 देशों में लोग योग करेंगे. रांची में भी संजय सेठ कांके के कुम्हारिया गांव में ग्रामीणों के साथ योग करेंगे. इस कार्यक्रम में 20 इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल होंगे. 

Follow us on WhatsApp