Ranchi : रांची जिला प्रशासन राशन कार्डधारियों के लिए "E-KYC सप्ताह" का आयोजन करने जा रहा है. यह 21 से 27 मार्च तक चलेगा. इस दौरान घर-घर जाकर पीला व गुलाबी राशन कार्डधारियों का E-KYC किया जाएगा. यह पहल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्डधारियों के डेटा को अपडेट करने और सत्यापित करने के लिए की जा रही है. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी राशन कार्डधारियों से अपील की है कि वे इस अवधि में अपना E-KYC अवश्य करा लें. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी की जानी है. इसका उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाना है. पीडीएस दुकानदार घर-घर जाकर करेंगे E-KYC इस अभियान के तहत PDS दुकानदार कार्डधारी के घर जाकर उनका E-KYC पूरा करेंगे. दुकानदारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि कार्डधारी का मोबाइल नंबर वेरीफाई करें. यदि आधार सीडिंग की आवश्यकता हो, तो वह भी करें. रांची जिले के मार्केँटिंग ऑफिसर व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को संबंधित दुकानदारों के माध्यम से कार्डधारियों की सूची 20 मार्च तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. दुकानदार हर दिन E-KYC से संबंधित अपडेट्स मार्केटिंग ऑफिसर को देंगे. यह भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/ranchi-cbi-arrested-garrison-engineer-taking-bribe-of-rs-40-thousand/">BREAKING:
CBI ने गैरिसन इंजीनियर को 40 हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची : राशन कार्डधारियों के लिए E-KYC सप्ताह 21 से, घर पर ही करा सकेंगे

Leave a Comment