की जनता ने मोदी को दिया आशीर्वाद, जीतेंगे वीडी राम : भोला पांडे
पूरे मॉल का असेसमेंट किया गया
ईडी की टीम ने पूरे मॉल का असेसमेंट किया. साथ ही पूरे जमीन की मापी भी ईडी के द्वारा करवाई गई. न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को ईडी ने 31 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने कोर्ट में उस दौरान यह भी बताया था कि विष्णु अग्रवाल जमीन घोटाला से लाभांवित होने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं. उनके खिलाफ जांच में ईडी को काफी तथ्य मिले थे, ईडी ने पाया था कि चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की खरीद फर्जी दस्तावेजों से हुई थी. इसके अलावे सेना की सिरमटोली की जमीन भी गलत दस्तावेज के आधार पर की गई थी. वहीं पुगडु में 9.30 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री में भी गलत दस्तावेजों का प्रयोग हुआ था. इसे भी पढ़ें - बड़कागांव">https://lagatar.in/barkagaon-extortion-case-mayank-singh-of-aman-sahu-gang-denies-gangs-involvement-in-burning-tractors/">बड़कागांवरंगदारी मामला : अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने ट्रैक्टरों को जलाने में गैंग की संलिप्तता से किया इनकार [wpse_comments_template]