Search

रांची :   करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

Ranchi : जिले के ओरमांझी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली खंभा ठीक कर रहे एक मिस्त्री की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की. 

 

मरम्मत के दौरान अचानक बहाल कर दी गई बिजली

जानकारी के अनुसार, बिजली मिस्त्री 11 हजार वोल्ट की लाइन में खराबी ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था. विभाग ने मरम्मत कार्य के लिए बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद किया था. लेकिन जैसे ही मिस्त्री खंभे पर चढ़ा, अचानक बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई, जिससे उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

 

गांव में आक्रोश, मुआवजे और कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp