Ranchi : फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले पेंशन अधिनियम में वैलिडेशन संशोधन तथा आठवें वेतन को भेजे गए टर्म ऑफ रेफरेंस को लेकर शहीद चौक पर धरना दिया गया.
इस दौरान रेलवे के चंचल कुमार सिंह,जगजीत सिंह बहल, बीएस एन एल के नरेश लाल,बैंक के एम एल सिंह, पोस्टल के साधन कुमार सिंहा,जी एन शर्मा,के डी राय व्यथित,मो शमीम अख्तर ने कार्यक्रम को संबोधित किया,कहा कि जब तक सरकार कर्मचारी पेंशनर्स विरोधी संशोधन, जो संसद में वित्त विधेयक के माध्यम से 25 मार्च को पारित किया था,वापस नहीं ले लेती है, तबतक संघर्ष जारी रहेगा.
सभा का संचालन एम जेड ख़ान ने किया.इससे पूर्व रांची जीपीओ में बैठक हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि गोहाटी में 28 -29 मार्च को चौथे राष्ट्रीय अधिवेशन होगा.इसमें 30 प्रतिनिधि झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगे.जिसमें रांची से 10,धनबाद से 4,पलामू से 3, जमशेदपुर से 5, हजारीबाग से 2,गिरिडीह से 2, दुमका से 2,गुमला से 2, प्रतिनिधि भाग लेंगे.
ईमेल औऱ पोस्टकार्ड से प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन
दूसरे चरण में तीन सूत्री मांग की जाएगा.इसके लिए ईमेल और पोस्टकार्ड के माध्यम से 15 जनवरी को ज्ञापन भेजा जाएगा.विभिन्न विभागों के केंद्रीय पेंशनर्स द्वारा करीब दो दर्जन पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री के कार्यालय में भेजा गया.
मौके पर रेलवे( AIRF) के जे एस बहल,चंचल कुमार सिंह,कालिदास मुंडा,पी के सरकार,बैंक से एम एल सिंह, कनक चौधरी,बी एस एन एल पेंशनर्स एसोसिएशन के नरेश लाल, पोस्टल/ आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन से साधन कुमार सिंहा समेत अन्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment