Purnia : जिले के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां-बाप ने महिला सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ाते हुए, अपने 12 वर्षीय बेटी की शादी 35 साल के युवक से कर दी. मामले की सूचना पर जिला प्रशासन ने नाबालिग किशोरी को रेस्क्यू कर मुक्त कराया. बच्ची को बाल कल्याण समिति के आदेश पर पढ़ाई और पुनर्वास की व्यस्था की जा रही है.
दरअसल, जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि, एक 12 साल की बच्ची की शादी माता-पिता ने जबरन करा दी है. बच्ची की शादी 7 जनवरी को कटिहार जिला के मकईपुर कोढा निवासी 35 वर्षीय टिंकू कुमार के साथ कर दी गई है. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, बच्ची को कटिहार से बरामद किया. बाल कल्याण समिति (cwc) के आदेश पर किशोरी के लिए आवश्यक संरक्षण, पुनर्वास और शिक्षा की उचित व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन की टीम बच्ची के माता-पिता की भी काउंसलिंग कर रही है.
बिहार में गरीबी और अशिक्षा की वजह से बाल विवाह की प्रथा है. गरीब लोग कम उम्र में ही लड़कियों की शादी कर देते हैं. कई बार लड़कियों को बेच भी दिया जाता है. बच्चियों की शादी के बहाने मानव तस्करी की जाती है. सामाजिक जागरूकता से ही बाल-विवाह पर लगाम लगाया जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment