Ranchi : रांची नगर निगम ने आज JSCA क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर की गई.

अभियान के दौरान स्टेडियम के सभी संपर्क मार्गों और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया गया. यहां बनी अवैध दुकानें, झोपड़ियां, किओस्क और अस्थायी ढांचे हटाए गए. सड़क किनारे लगे ठेले, फूड स्टॉल और काउंटर भी जब्त किए गए.

नगर निगम की टीम ने कुल 09 अस्थायी दुकानों को हटाकर पूरे रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया. अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि स्टेडियम आने-जाने वालों और आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे.
साथ ही चेतावनी दी गई कि आगे से कोई भी दोबारा अतिक्रमण न करे. इसके लिए क्षेत्र में नियमित निगरानी और जरूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी. अभियान में उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, नगर प्रबंधक, जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम मौजूद रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment