Search

रांची : मारवाड़ी कन्या पाठशाला में नेत्र जांच शिविर

Ranchi : मारवाड़ी कन्या पाठशाला में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच रांची की समर्पण शाखा द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया. कैंप की अध्यक्ष स्वेता भाला ने बताया कि कई बच्चियों को आंखों के इलाज की जरूरत है. जांच में पाया गया कि उनकी आंखों कमजोर हैं. पावर वाल चश्मे की जरूरत है. पढ़ने-लिखने में परेशानी होती है. सरिता बथवाल ने कहा कि समर्पण शाखा जल्द से जल्द उन्हें चश्मा दिलवाने की कोशिश करेगी, ताकि उनकी आंखों को और नुकसान से बचाया जा सके. जन सेवा प्रभारी शुभा अग्रवाल एवं संयोजिका कविता सोमानी की देखरेख में सारा कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में शशि बंका, कविता सोमानी, स्वास्थ्य प्रभारी कोमल झुनझुनवाला शामिल रहे. इसे भी पढ़ें – रातू">https://lagatar.in/ratu-dsp-seized-9-tractors-loaded-with-illegal-sand-many-drivers-arrested/">रातू

डीएसपी ने अवैध बालू लदे 9 ट्रैक्टर को जब्त किया, कई चालक गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp