Search

रांची : प्रेमसंस मोटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,आधे घंटे में पाया गया काबू

Ranchi : रांची के कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, शोरूम के कैफेटेरिया में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी. आग लगते ही शोरूम में अफरा-तफरी मच गई. आग पर काबू पाने के लिए शोरूम के बगल के एक पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर लाया गया था. लेकिन मौके पर अग्निशमन विभाग की तीन दमकल गाड़ियों को बुला लिया गया था. हालांकि फायर एक्सटिंग्विशर से ही आग को बुझा दिया गया. इसे भी पढ़ें - इम्युनिटी">https://lagatar.in/consume-these-6-drinks-to-boost-immunity-vitamin-c-deficiency-will-go-away/">इम्युनिटी

बूस्ट करने के लिए इन 6 ड्रिंक्स का करें सेवन, विटामिन सी की कमी होगी दूर
https://www.youtube.com/watch?v=uyox0djp9OE

हो सकता था बड़ा हादसा

राजधानी रांची के कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर शहर का एक बड़ा शोरूम है. यहां पर सैकड़ों गाड़ियां हर समय रखी रहती हैं. यदि कर्मचारी तत्परता नहीं दिखाते तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि शार्ट सर्किट से आग तेजी से फैलने लगी थी. [caption id="attachment_145270" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/premsons-aag.jpg"

alt="रांची : प्रेमसंस मोटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,आधे घंटे में पाया गया काबू" width="600" height="400" /> प्रेमसंस मोटर्स में लगी आग को बुझाती दमकल की गाड़ी[/caption]

दो दमकल ऑड्रे हाउस और एक डोरंडा से बुलाया गया

आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल को मौके पर बुलाया गया था. जिसमें दमकल की गो गाड़ियां ऑड्रे हाउस से मंगायी गयी थी. जबकि एक दमकल की गाड़ी डोरंडा के अग्निशमन विभाग का से आयी थी. हालांकि दमकल के आने से पहले हि आग पर काबू लिया गया था.आग पर काबू पाने में प्रेंमसंस के कर्मचारियों की तत्परता देखने को मिली थी.

शोरूम पहुंचे पुनीत पोद्दार

आग लगने की सूचना मिलते ही शोरूम के ऑनर पुनीत पोद्दार भी प्रेमसंस मोटर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कैफेटेरिया में आग लगी थी और फिलहाल स्थिति सामान्य है. शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया.नहीं तो प्रेमसंसमोटर्स में जितनी गाड़ियां रहती हैं, उससे भारी संख्या में जान माल का नुकसान हो सकता था. इसे भी पढ़ें - राष्ट्रीय">https://lagatar.in/special-on-sports-day-hockey-magician-major-dhyan-chand-scored-more-than-400-goals-in-his-career-2/">राष्ट्रीय

खेल दिवस पर विशेष : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने अपने करियर में किये 400 से अधिक गोल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp