Ranchi: राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस को होने वाले कार्यक्रम को लेकर रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. डीआईजी अनूप बिरथरे, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की अगुवाई में फुल ड्रेस रिहसल किया गया. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस को होने वाले कार्यक्रमों को दोहराया गया. डीआईजी अनूप बिरथरे एवं उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने परेड की सलामी ली एवं सभी पार्टियों को परेड से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वाइंट ब्रिफिंग हुई
स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग हुई. इस दौरान डीसी और एसएसपी द्वारा निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल, कार्य एवं दायित्व को ठीक तरह से समझ लें. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथियों को ससमय कार्यक्रम स्थल लाने का कार्य सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी गणमान्य लोगों को ससम्मान उनके प्रकोष्ठ में बैठाएं.
इसे पढ़ें- दरभंगा AIIMS को लेकर मनसुख मंडाविया और तेजस्वी में छिड़ी जंग, ट्विटर पर वार-पलटवार जारी
सघन जांच के निर्देश
ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों की जांच गंभीरता से करें. कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर समारोह स्थल में प्रवेश न करे, इसका विशेष ध्यान रखें. डीसी, एसएसपी द्वारा समारोह स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिये गए.
समारोह में हिस्सा लेने वाले प्लाटून
सीआरपीएफ एक प्लाटून
आईटीबीपी एक प्लाटून
सीआईएसएफ एक प्लाटून
एसएसबी एक प्लाटून
उत्तर प्रदेश पुलिस एक प्लाटून
झारखंड जगुआर एक प्लाटून
जैप 1 एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी
जैप-10- एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी
जैप-2 एक प्लाटून
रांची पुलिस (महिला) एक प्लाटून
रांची पुलिस (पुरुष) एक प्लाटून
होमगार्ड एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड
एनसीसी एसआर एक प्लाटून (गर्ल्स)
एनसीसी एसआर एक प्लाटून (ब्वॉयज)
इसे भी पढ़ें- डुमरी उपचुनाव : आजसू की यशोदा देवी होंगी एनडीए प्रत्याशी, 17 अगस्त को करेंगी नामांकन
Leave a Reply