Search

रांची: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज मामले को लेकर उल्लास, हेमंत को दिया धन्यवाद

Ranchi: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की जमीन वापसी के निर्णय आंदोलनकारी काफी खुश हैं. विभिन्न संगठनं से जुड़े आंदोलनकारियों ने विजय जुलूस निकाला. इसी कड़ी में कांके के झारखण्ड एकता मंच ने विजय जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन को धन्यवाद दिया. इस मौके पर आंदोलनकारियों ने स्वर्गीय लक्ष्मण महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

आदिवासी की पहचान है जल, जंगल और जमीन

झारखण्ड आदिवसी एकता मंच के पदाधिकारी सोनू मुंडा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीएम ने आदिवासी लोगों के घरों को बचाया है. आदिवासी जल, जंगल और जमीन से जाने जाते हैं. 30 वर्षों के आंदोलन में कई आंदोलनकारियों की जान चली गई. आखिरकार उनकी जीत हुई. आज खुशी का दिन है. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-even-after-22-years-of-formation-of-the-state-it-is-unfortunate-that-locality-and-planning-policy-is-not-decided-bobonga/">चाईबासा

: राज्य बनने के 22 साल बाद भी स्थानीयता व नियोजन नीति का निर्धारण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : बोबोंगा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/nnnnn-4.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

जुलूस में ये रहे शामिल

विजयी जुलूस में सुजीत कुजूर, सोनु मुंडा, बिमल खेस, सामरोम टोपनो, रतन सांचा, नवीन तिर्की, विल्सन गुड़िया (मिरचु), विक्की उराँव, सुनील उराँव, विनोद मुंडा, कृष्णा तिर्की, मनीष टोप्पो, अरुण तिर्की दीपक बिन्हा, अजीत भोक्ता, कुंदन भोक्ता, रंजन पहान, आर्यन टोप्पो, राजेश तिर्की, संदीप उराँव सहित अन्य लोग शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp