Ranchi: मेडिकल और नीट की तैयारी कराने वाली बिहार की अग्रणी संस्थान गोल इंस्टिट्यूट ने कायाकल्प वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में छात्रों के लिए फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन किया. आइरिस सुपरस्पेसिलिटी आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर शनिवार को रांची स्थित हिनू गोल ब्रांच में यह कैंप लगाया गया. जहां आइरिस सुपरस्पेसिलिटी आई हॉस्पिटल की टीम से स्नेहा सिन्हा, सागर सरकार और मार्केटिंग हेड सोमेश तिवारी मौजूद थे. गोल के फाउंडर एमडी बिपिन सिंह ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई करते वक्त आंखों की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सिंह ने बच्चों को बीमारी से बचने के उपाय बताते हुए सावधानी बरतने को कहा. इसे पढ़ें-चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-robbery-in-biodiesel-pump-in-broad-daylight-incident-captured-in-cctv/">चंदवा
: दिनदहाड़े बायोडीजल पंप में लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम एक्टिविटी के रूप में गोल बहुत सारे कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिसमें आंखों की देखभाल के लिए इस बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं गोल के ब्रांच हेड काली प्रसाद सिंह ने कहा की समय-समय पर पढ़ाई के साथ छात्रों की सेहत का भी ध्यान रखना संस्थान की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए इस कैंप का आयोजन किया गया है. गोल के अभिषेक कुमार ने आइरिस सुपरस्पेसिलिटी आई हॉस्पिटल की टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इस कैंप में गोल के छात्रों का मुफ्त जांच किया गया और आंखों की देखभाल के तरीको के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर गोल के सभी टीम मेंबर मौजूद थे. जिसमें शुभम, सना, पूनम और अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें-रातू">https://lagatar.in/ratu-dsp-seized-9-tractors-loaded-with-illegal-sand-many-drivers-arrested/">रातू
डीएसपी ने अवैध बालू लदे 9 ट्रैक्टर को जब्त किया, कई चालक गिरफ्तार [wpse_comments_template]

रांचीः गोल इंस्टिट्यूट ने लगाया फ्री आई चेकअप कैंप

Leave a Comment