Search

रांची : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, 7707 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा

Ranchi: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जिले के विभिन्न 15 प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों और रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 और 20 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर में लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. साथ ही ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, जिला, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. लाभुकों के बीच झारखण्ड राज्य खाद्य योजना अंतर्गत धोती साड़ी लुंगी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन, मनरेगा योजनांतर्गत स्वीकृति पत्र, कम्बल वितरण, 15वें वित्त, केसीसी, PMAY(G), सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना, ई-श्रम कार्ड योजना, बिजली तथा पेयजल विभाग तथा अन्य जनलोक कल्याणकारी योजना से संबंधित परिसंपत्ति और स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें–रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-held-district-advisory-committee-meeting-insisted-on-inspection-of-ultrasound-center/">रांची

डीसी ने की जिला सलाहकार समिति की बैठक, अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण पर जोर

150 दीदियों को मुद्रा लोन के रूप में पांच करोड की परिसंपत्ति वितरित

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त एम मुथु कुमार द्वारा सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ शिविर का निरीक्षण किया गया. उन्होंने जेएसएलपीएस, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं अन्य विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही आयुक्त ने विभिन्न प्रकार की परिसंपत्तियों एवं स्वीकृति पत्र का वितरण किया. जिसमें से मुख्य रूप से जेएसएलपीएस की दीदियों के बीच विभिन्न प्रकार की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. जिनमें से 6- 6 लाख के दो ग्रुप को बैंक लिंकेज का लाभ दिया गया जबकि 150 दीदियों को मुद्रा लोन के रूप में पांच करोड की परिसंपत्ति वितरित की गई. इसी तरह 78 दीदियों को केसीसी अंतर्गत 40 लाख रुपए की परिसंपत्ति वितरित किया गया. साथ ही रिवाल्विंग फंड के रूप में 698 स्वयं सहायता समूह को चार करोड़ 21 लाख की परिसंपत्ति दिए गए. इसके अतिरिक्त मनरेगा अंतर्गत 78 लोगों को नया जॉब कार्ड वितरित किया गया, जबकि 28 योजनाओं की स्वीकृति दी गई. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत 289 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अधिक से अधिक आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 10 बच्चियों को स्वीकृति पत्र मिले. सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत 21 आवेदन प्राप्त हुए नियमानुसार जांच उपरांत ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति दी https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/bbbbb-8.jpg"

alt="" width="600" height="450" /> गई. इसे भी पढ़ें–झारखंड">https://lagatar.in/state-funded-corruption-going-on-in-jharkhand-deepak-prakash/">झारखंड

में राज्य संपोषित भ्रष्टाचार चल रहा है- दीपक प्रकाश

इन प्रखंडों के पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन

1. गेतलसूद पंचायत, अनगड़ा 2. मुरतो पंचायत, बेड़ो 3. उमेउण्डा पंचायत, बुढ़मू 4. पतरातु पंचायत, चान्हो 5. मल्टी पंचायत, ईटकी 7. दोलेंचा पंचायत, लापुंग 8. मंदो पंचायत, माण्डर 9. टुण्डूल दक्षिणी पंचायत, नगड़ी 10. खिजरी पंचायत, नामकुम 11. पांचा पंचायत, ओरमांझी 12. रातू उत्तरी पंचायत, रातू 13. लोवादाग पंचायत, सिल्ली 6. सुकूरछुटटू उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत, कांके 14. पंडाडीह पंचायत, सोनाहातु 15. कुन्दला पंचायत, तमाड़ 16. वार्ड 19 एवं 20 (रांची नगर निगम ) [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp