Search

रांची : योग वाणी सेमिनार 23 जुलाई को, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे मुख्य अतिथि

  • झारखंड के चिकित्सकों को डॉ एच आर नागेंद्र योग की महत्ता के बारे में बतायेंगे
Ranchi :  रांची स्थित आईएमए सभागार में आगामी 23 जुलाई को योग वाणी सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. जिसमें झारखंड के चिकित्सक और योग जिज्ञासु हिस्सा लेंगे. सेमिनार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दो सत्रों में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे. इंडियन योग एसोसिएशन झारखंड राज्य समिति के नेतृत्व में रांची की मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड न्यूरोसाइंस सोसाइटी और रॉकफील्ड हेल्थ केयर इसका आयोजन कर रहे हैं. न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार और अमित कुमार ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. (पढ़ें, पलामू:">https://lagatar.in/palamu-husband-and-wife-died-due-to-snake-bite/">पलामू:

सांप के काटने से पति-पत्नी की मौत)

नरेंद्र मोदी के योग सलाहकार देंगे जानकारियां

योग वाणी सेमिनार में वीवाईएसए विश्वविद्यालय के कुलपति तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग सलाहकार पद्मश्री डॉ. एच. आर. नागेंद्र और केवल्य धाम लोनावाला के अकादमिक व  ट्रेनिंग अध्यक्ष डॉ. एन. गणेश राव तनाव योग के बारे में जानकारी देंगे. इस कार्यक्रम में फिजीसीयन डॉ. पी. एन. सिंह, आईएमए के सचिव डॉ. पंकज बोदरा, आईएमए रांची के अध्यक्ष डॉ. शेखर चौधरी काजल, सर्जन डॉ. रमेश दास, मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. अनुज कुमार के अलावा कई प्रसिद्ध चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. अगर आप कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो आप  आयोजकों से संपर्क कर पास ले सकते हैं. सीट लिमिटेड है. इसलिए पहले आओ, पहले पाओ ते तहत पास दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-dmo-raids-regarding-illegal-sand-mining-30-thousand-cft-sand-seized/">पलामू

: अवैध बालू खनन को लेकर डीएमओ ने की छापेमारी, 30 हजार सीएफटी बालू जब्त 

मरीजों को योग से कैसे निरोग रखे, इस पर होगी परिचर्चा  

पूर्वी भारत के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन तथा झारखंड न्यूरोसाइंस सोसायटी के सचिव डॉ. संजय कुमार ने बताया आज की व्यस्त जीवनशैली में योग का महत्व और बढ़ गया है. चिकित्सक खुद को और अपने मरीजों को योग के माध्यम से कैसे निरोग रखें. इस पर एक परिचर्चा की जायेगी. योग एसोसिएशन झारखंड राज्य के सचिव अमित कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों के स्वास्थ्य के लिए आधुनिक तथा प्राचीन सनातन चिकित्सा विधियों को मिलाकर समग्र चिकित्सा विधि को बढ़ावा देना है. इसे भी पढ़ें : सरकार">https://lagatar.in/government-ready-to-discuss-manipur-issue-opposition-uproar-proceedings-of-lok-sabha-rajya-sabha-adjourned-for-the-day/">सरकार

मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष का हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp