Ranchi: शहर के एवीएन ग्रैंड होटल में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसका आयोजन हंस फाउंडेशन और RIST (रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट) ने किया. यह कार्यशाला विकलांगता समावेशी विकास विषय पर हुआ. इसमें RIST और Keystone Institute India के रिसोर्स पर्सन ने भाग लिया. इसमें उन्होंने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही प्रशिक्षण दिया गया. इसे भी पढ़ें- एलआईसी">https://lagatar.in/after-lic-modi-government-will-sell-stake-in-hindustan-zinc-stamped-in-cabinet-meeting/">एलआईसी
के बाद हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर हंस फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई राज्यों में काम कर रही है. संस्था शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर लोगों की मदद करती है. इसे लेकर संस्था ग्रामीण इलाकों जाकर स्वास्थ्य कैंप लगाती है. इसका फायदा सुदूर इलाकों के जरूरतमंद लोगों को मिलता है. इस कार्यशाला में मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) के सभी डॉक्टर्स, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन मौजूद थे. कार्यशाला के सफल आयोजन में बैटशी, गीता मंडल, शबीना, इमरान, सुबीर दास, रामराज सिंह, अनिल कुमार, आनंद शंकर, सुभासिश चक्रवर्ती और कल्याणी का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी">https://lagatar.in/gyanvapi-case-civil-court-sent-the-matter-to-fast-track-court-hearing-on-30th-demand-to-stop-entry-of-muslims/">ज्ञानवापी
केस : सिविल कोर्ट ने मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा, सुनवाई 30 को, मुस्लिमों की इंट्री रोके जाने की मांग [wpse_comments_template]
रांची: हंस फाउंडेशन और RIST ने किया कार्यशाला का आयोजन

Leave a Comment