Ranchi: शहर की सामाजिक संस्था ‘हर घर खुशियां वेलफेयर फाउंडेशन’ की ओर से गुरुवार को रांची गोशाला के कर्मचारियों के बीच राशन का वितरण किया गया. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोए और समाज के हर कमजोर वर्ग तक सहायता पहुंच सके.
इस कार्यक्रम में संस्था के सक्रिय सदस्यों राजेश शर्मा, शुभम शर्मा, अभिषेक शाहदेव, शिवम शर्मा, जय वशिष्ठ, विवेक शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई.
गौरतलब है कि ‘हर घर खुशियां वेलफेयर फाउंडेशन’ की शुरुआत इस साल मार्च में की गई थी. फाउंडेशन के निदेशक शुभम शर्मा व पंकज शर्मा हैं, जबकि शिवम शर्मा बोर्ड मेंबर के रूप में जुड़े हुए हैं.
फाउंडेशन के निदेशक शुभम शर्मा ने बताया कि संस्था की स्थापना समाज के जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से की गई है. शुरुआती दौर में संस्था से केवल 10 सदस्य जुड़े थे, लेकिन महज 10 महीनों के भीतर यह संख्या बढ़कर 65 तक पहुंच गई है.
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा हर सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत बच्चों और जरूरतमंद लोगों को कपड़े, फल, मिठाइयां, राशन, कंबल और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है. हाल ही में मकर संक्रांति को लेकर संस्था ने एक अनाथालय में बच्चों के बीच पतंग व तिलकुट का वितरण किया.
संस्था के सदस्य हर पर्व और त्योहार पर अनाथालयों और वृद्धा आश्रमों का दौरा कर वहां रहने वाले लोगों के साथ त्योहार मनाते हैं. फाउंडेशन के निदेशक ने आम लोगों से भी इस मुहिम से जुड़कर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment