और लैंडस्लाइड से असम में 12 और मेघालय में 19 लोगों की मौत, असम में 19 लाख लोग प्रभावित, 1940 के बाद सबसे ज्यादा बारिश
2013 में घटी थी घटना
बता दें कि राजधानी रांची के डोरंडा स्थित दर्जी मोहल्ला में 6 वर्षीय परी की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी. घटना 24 अप्रैल वर्ष 2013 का है. मामले में आरोपी मोहम्मद शाहिद अख्तर और शहजादी खातून ट्रायल फेस कर रहे हैं. साथ ही दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं. रांची के पूर्व और वर्तमान सहित कुल छह सिटी एसपी समेत अभियोजन पक्ष की ओर से 22 गवाहों की गवाही कोर्ट में हुई. मामले में दोनों आरोपियों गिरफ्तारी एक साल के बाद हुई थी. फिर दोनों आरोपियों की गुजरात स्थित विज्ञान प्रयोगशाला में ब्रेन इलेक्ट्रिकल ऑसिलेशन सिग्नेचर जांच कराई गई. जिसके बाद ही मामले में खुलासा हुआ था. उस दौरान झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की जांच तत्कालीन सिटी एसपी डॉ जया राय ने शुरू की थी. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/opposition-to-agneepath-scheme-in-ranchi-youth-said-abolish-pension-salary-of-mlas-and-mps/">रांचीमें अग्निपथ योजना का विरोध, युवाओं ने कहा- विधायक और सांसदों की पेंशन, सैलरी खत्म करें [wpse_comments_template]

Leave a Comment