पुलिस का एशियानेट न्यूज कार्यालय पर छापा, फर्जी खबर प्रसारित करने का आरोप
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक पारा शिक्षकों को मिलेगा निम्न मानदेय
आदेश के तहत सर्टिफिकेट जांच नहीं कराने वाले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक पारा शिक्षकों को जनवरी-2023 के प्रभाव से मानदेय भुगतान किया जाएगा. • प्राथमिक स्कूलों में टेट पास पारा शिक्षकों को 14,000 और जो केवल प्रशिक्षित हैं उन्हें 12,000 का मानदेय भुगतान होगा. • उच्च प्राथमिक में टेट पास पारा शिक्षक को 15,000 और केवल प्रशिक्षित को 13,000 रुपए का मानदेय दिया जाएगा.जनवरी 2022 से की गयी है मानदेय बढ़ोतरी
बता दें कि जनवरी 2022 से पारा शिक्षकों के मानदेय में 4800 रुपये से 7500 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी. राज्य में सहायक अध्यापकों की संख्या 61,500 है. इसमें से करीब 14000 टेट प्रशिक्षित है, वहीं, करीब 47,500 पारा शिक्षक केवल प्रशिक्षित है. प्रशिक्षितों के मानदेय में 10 प्रतिशत (1200 से 1300 रुपये) की वृद्धि की जानी है. हालंकि यह वृद्धि आकलन परीक्षा में पास होने के बाद होगी. इसके लिए सभी अध्यापकों के सर्टिफिकेट की जांच चल रही है. अभी भी 3700 पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इसे भी पढ़ें :रामगढ़">https://lagatar.in/demand-to-remove-rajesh-thakur-from-the-state-president-on-the-defeat-of-ramgarh-by-election/">रामगढ़उपचुनाव की हार पर राजेश ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष से हटाने की मांग [wpse_comments_template]