Search

Ranchi : आईएसएम पुंदाग में होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण का उद्घाटन

Jamshedpur (Anand Mishra) : राजधानी रांची के पुंदाग स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (आईएसएम) में झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से संपोषित एवं प्रायोजित झारखंड के अनुसूचित जाति के 35 युवक-युवतियों के लिए होटल मैनेजमेंट आधारित प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिदो कान्हू मुर्मू विश्विद्यालय, दुमका के प्रतिकुलपति प्रोफेसर (डॉ) एचपी शर्मा उपस्थित थे. उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर आतिथ्य उद्योग के बढ़ते प्रभाव और विस्तार के कारण मात्र देश में ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व में रोजगार के अवसर निरंतर बढ़ रहे हैं. उन्होंने ने छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण के दौरान होटल मैनेजमेंट पर अपने ज्ञान व कौशल को प्रोफेशन के रूप में बढ़ायें और अपनी क्षमता विकसित करें. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/ISM-2A.jpg"

alt="" width="600" height="383" /> इसे भी पढ़ें : XLRI">https://lagatar.in/xlri-loyola-alumni-defeated-xl-tigers-and-won-the-title/">XLRI

: लोयोला एल्यूमनी ने एक्सएल टाइगर्स को पछाड़ कर जीता खिताब
आईएसएम के अध्यक्ष प्रोफेसर आरएके वर्मा ने अध्यक्षीय भाषण करते हुए छात्र-छात्राओं को अपना प्रोफेशनल व्यक्तित्व विकसित करने की सीख दी, ताकि हर परिस्थिति को एक लाभकारी कारक के रूप में बदल पाने की कार्यकुशलता बढ़े. संस्थान के निदेशक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आईएसएम विगत 39 वर्षों से होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में झारखंड का पहला संस्थान रहा है, जहां से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर देश-विदेश में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को नई उड़ान और नई दिशा दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-refuses-to-cancel-neet-exam-ban-counselling-seeks-response-from-nta/">सुप्रीम

कोर्ट का NEET परीक्षा रद्द करने, काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार, एनटीए से जवाब तलब किया
उन्होंने बताया कि यह होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड,कल्याण विभाग,झारखंड सरकार की ओर से संपोषित एवं प्रायोजित है. यह प्रशिक्षण आगामी नौ दिसंबर को संपन्न होगा. प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को फूड प्रोडक्शन, फूड एंड बेवरेज सर्विस, हाउसकीपिंग, फ्रंट ऑफिस, हॉस्पिटैलिटी कम्युनिकेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करने के लिए उन्हें पांच सितारा होटलों में इंटर्नशिप करायी जाएगी. छात्र-छात्राओं ने अपना आभार प्रकट करते हुए बताया कि हम सभी आईएसएम में यह प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना कैरियर उज्जवल बनाने जा रहे है. प्रो (डॉ) सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-hc-said-sudden-unintentional-killing-done-on-provocation-is-not-murder/">झारखंड

HC ने कहा- उकसावे पर अचानक की गयी गैर इरादतन हत्या, हत्या नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp