Ranchi: रांची एसएसपी कार्यालय में शुक्रवार को एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हाल ही में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रांची के जोनल आईजी मनोज कौशिक और एसएसपी चंदन सिन्हा ने व्यक्तिगत रूप से इन अधिकारियों को बैच लगाए और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं.
यह सम्मान गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 25 जून को जारी अधिसूचना के बाद दिया गया है, जिसमें कुल 64 पुलिस इंस्पेक्टरों को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया था. समारोह में ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी सहित कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने नव प्रोन्नत डीएसपी अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह आयोजन रांची पुलिस बल में एक महत्वपूर्ण अवसर था, जो अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें अपनी नई भूमिकाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा