Search

रांची : शराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी के ठिकाने पर आयकर विभाग का छापा दूसरे दिन भी जारी

Ranchi : संथाल परगना के शराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी के दुमका स्थित ठिकाने पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. आयकर विभाग की टीम व्यवसायी के दुमका स्थित मैहर गार्डन होटल सह विवाह भवन में मंगलवार रात से ही आयकर टीम का सर्वे चल रहा है. हालांकि सर्वे में क्या कुछ निकल कर अब तक सामने आया है, इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें -सदन">https://lagatar.in/speaker-said-to-amba-in-house-we-will-not-be-able-explain-you-go-minister-will-explain/">सदन

में अंबा को बोले स्पीकर, हम नहीं समझा सकेंगे आपको, जाइए मंत्रीजी समझाएंगे

15 सदस्यीय टीम कर रही है जांच

जानकारी के मुताबिक, दुमका में 15 सदस्यीय टीम के द्वारा योगेंद्र तिवारी के मैहर गार्डन होटल सह विवाह भवन में जांच की जा रही है. आयकर विभाग की टीम मंगलवार शाम को दुमका पहुंची थी. इस 15 सदस्यीय टीम में अधिकारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. आयकर की यह टीम देवघर और धनबाद से आयी हुई है. टीम मंगलवार रात से ही कागजातों को खंगाल रही है. टीम को सर्वे के दौरान अब तक क्या कुछ हासिल हुआ है. इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.

ईडी कर चुकी है पूछताछ

तिवारी बंधुओं से इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी एकबार पूछताछ कर चुकी है. उनसे सिंडिकेट के साथ मिलकर शराब कारोबार पर कब्जा जमाने के मामले में पूछताछ की गई थी. इस मामले में उनकी भूमिका की जांच अभी भी चल रही है. इसे भी पढ़ें -RBI">https://lagatar.in/rbi-instructions-banks-will-remain-open-till-march-31-banks-will-open-this-sunday-also/">RBI

का निर्देश, 31 मार्च तक खुले रहेंगे बैंक, इस रविवार को भी बैंक खुलेंगे, 1-2 अप्रैल को बंद रहेंगे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp