Ranchi : भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आज रांची बंद का आह्वान किया गया है. भाजपा, आजसू और जेएलकेएम के कार्यकर्ता रांची बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतर आये हैं.
अल्बर्ट एक्का चौक पर भी बंद समर्थक सड़क पर बैठ गये हैं और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने सभी बलपूर्वक बस में बैठाया और थाना ले गयी.
अल्बर्ट एक्का चौक पर रांची बंद कराने उतरे समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया pic.twitter.com/rEJPTmGMQ0
— Lagatar News (@lagatarIN) March 27, 2025
इस हत्याकांड को लेकर आजसू नेता संजय मेहता और मांडु विधायक तिवारी महतो ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. बालू और कोयला की तस्करी भी रूक नहीं रही है. उन्होंने राज्य में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
रांची बंद से जूड़े सारे अपडेट को पढ़ने व जानने के लिए इस खबर को क्लिक करेंः- रांची बंद की पल-पल की खबरों का अपडेट यहां देखें…
उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार हो रही हत्याओं से जनता भयभीत है. राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में सरकार और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य में एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.