रेलवे, पोस्टल, बैंक, गृह मंत्रालय समेत कई विभागों में मिली नौकरी पीएम मोदी ने देश के 77,226 युवाओं को दिया सरकारी नौकरी का तोहफा Ranchi : धनतेरस पर मोदी सरकार ने युवाओं पर सरकारी नौकरियों की बारिश की. 10 लाख कर्मियों की नियुक्ति के लिए शनिवार को रोजगार मेला का शुभारंभ हुआ. मेले के आगाज के साथ पहले फेज में देश के 75,226 युवाओं को विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा गया. नौकरी पाने वालों में झारखंड के भी 272 युवा शामिल हैं. रांची में सीसीएल के दरभंगा हाउस में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये झारखंड इस कार्यक्रम में शामिल हुआ. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दरभंगा हाउस में राज्य के 272 लोगों को विभिन्न विभागों में नौकरी का ऑफर लेटर सौंपा. रोजगार मेला में झारखंड में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी रेलवे में दी गई. इसके बाद पोस्टल डिपार्टमेंट, बैंक, सुरक्षा बलों और खान विभाग में नौकरी मिली. इसे भी पढ़ें–
देवघर">https://lagatar.in/deoghar-know-things-related-to-deepawali-and-solar-eclipse/">देवघर
: दीपावली व सूर्य ग्रहण से जुड़ी बातें जानें किस डिपार्टमेंट में कितने लोगों को मिली नौकरी
विभाग नौकरी रेलवे 133 पोस्टल 50 डीएफएस(बैंक) 32 बैंक ऑफ महाराष्ट्र 04 सेंट्रल बैंक 17 इंडियन बैंक 02 केनरा बैंक 06 झारखंड ग्रामीण बैंक 03 ईएसआईसी 17 गृह मंत्रालय 37 सीआरपीएफ 21 सीआईएसएफ 05 एसएसबी 01 बीएसएफ 10 मिनिस्ट्री ऑफ माइंस 03 जियोलॉजिकल सर्वे 03

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/rrrrr-4.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें–
जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-was-a-lot-of-money-rain-on-dhanteras-business-crossed-350-crores/">जमशेदपुर
: धनतेरस पर खूब हुई धन वर्षा, 350 करोड़ के पार रहा कारोबार कार्यक्रम में ये थे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद संजय सेठ, सुदर्शन भगत, आदित्य साहू, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक सीपी सिंह, समरी लाल, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत भारत और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment