Search

रांची: क्षत्रिय परिवार ने किया पौधारोपण, जल्द होगा मेडिकल कैंप का आयोजन

Ranchi: क्षत्रिय परिवार ने रविवार को बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित पार्क में पौधारोपण किया. इस दौरान 51 पौधे लगाए गए जो आगे चलकर फलदार वृक्ष बनेंगे. इस मौके पर क्षत्रिय परिवार बरियातू के क्षत्रिय संजीत सिंह और नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि हमेशा क्षत्रिय परिवार इसी तरह का सामाजिक काम करता रहेगा. दुर्गा पूजा के बाद रविवार को बहुत बड़ा मेडिकल कैंप अल्बर्ट एक्का चौक के समीप लगाया जाएगा. इसे भी पढ़ें –रांची:">https://lagatar.in/ranchi-crorepati-was-taking-benefit-of-antyodaya-ration-card-scheme-for-7-years-action/">रांची:

करोड़पति 7 सालों से उठा रहा था अंत्योदय राशन कार्ड योजना का लाभ, कार्रवाई

जरूरतमंद लोगों की मदद करना मकसद

वहीं विजेंदर सिंह और पंकज सिंह ने कहा कि क्षत्रिय परिवार हमेशा से जरूरतमंद लोगों की मदद करता आया है और आगे भी करता रहेगा. किसी भी जरूरतमंद को अगर कोई भी अगर कष्ट होगा तो क्षत्रिय परिवार उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा. वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरेराम सिंह चंदेल, संजीत सिंह, मंजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, विपिन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें –तिरुपति">https://lagatar.in/how-much-property-of-tirupati-devasthanam-14000-crores-in-banks-14-tonnes-of-gold-7123-acres-of-land-across-the-country/">तिरुपति

देवस्थानम की कितनी संपत्ति!, बैंकों में 14,000 करोड़, 14 टन सोना, देश भर में 7,123 एकड़ भूमि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp