Ranchi : कांके थाना क्षेत्र के जगतपुरम इलाके में स्थित कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक शंकर नारायण नायर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
कांके थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और आगे की जांच के बाद ही इस मामले में और अधिक जानकारी मिलने की संभावना है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रेस्टोरेंट संचालक ने किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया.
घटनास्थल से किसी सुसाइड नोट के मिलने या न मिलने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के पीछे के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment