Search

पलामू : नवविवाहित युवक की सड़क हादसे में मौत, पुलिस ने हाइवा किया जब्त

Palamu : नवविवाहित युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की पहचान सुदना निवासी राहुल पाठक के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उनकी शादी महज दो दिन पहले ही हुई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. 

 

जानकारी के मुताबिक, राहुल पाठक दोपहर में करीब बारह बजे पाटन मोड़ की ओर से वापस लौट रहे थे. तभी सिंगरा में एक हाइवा ने उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (MMCH) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी लालजी दल-बल के साथ मौके पर पुलिस पहुंचे और धक्का मारने वाले हाईवे को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, राहुल अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता थे. वर्तमान में वे विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े हुए थे.

 

अचानक हुई इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. वे मूलत विश्रामपुर के पंजरी कला के रहने वाले थे. राहुल की मौत की खबर से परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर है. राहुल की शादी कुछ ही दिन पहले होने के कारण लोगों की संवेदनाएं और भी बढ़ गई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp