Search

JSCA टिकट सिस्टम की पारदर्शिता पर अर्जुन मुंडा ने उठाये सवाल

Ranchi: रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच में JSCA के टिकट सिस्टम को लेकर विवाद गहरा गया है. झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने टिकट बिक्री और पास वितरण को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि टिकट और पास बांटने में कई गड़बड़ियां सुनने को मिली हैं. इसलिए पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. अधिवक्ता धीरज कुमार का कहना है कि अगर जांच हुई तो सच सामने आएगा और यह पता चलेगा कि टिकट और पास किस तरह बांटे गए.

Uploaded Image

उधर  पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि दर्शकों को न ऑनलाइन टिकट मिला, न ऑफलाइन, जिससे हजारों फैंस निराश हुए हैं.  इसके अलावा नकली टिकट का मामला भी गरमाने जा रहा है. लोगों ने ब्लैक में तिगुना पैसा देकर टिकट खरीदा और वो टिकट नकली निकल गया. नकली टिकट भी JSCA के पास ही खुले आम बेचे जा रहे थे. जनता आरोप लगा रही है कि उनपर पुलिस ने डंडा भी बहुत चलाया. अपनी गलती छुपाने के लिए खेल प्रेमियों पर बल का प्रयोग किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp