Ranchi : रांची के मेन रोड स्थित THE KEN होटल की निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगा मजदूर ऊपरी मंजिल से फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर बिना किसी उचित सुरक्षा उपकरण (सेफ्टी बेल्ट या हेलमेट) के ऊंचाई पर काम कर रहा था, जो सीधे तौर पर निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी है.
मजदूर की बिल्डिंग से गिरकर मौत की खबर फैलने के बाद मौके पर अन्य मजदूरों और मृतक के परिजनों की भीड़ जमा हो गई. परिजन और स्थानीय लोगों इस घटना के लिए होटल प्रबंधन और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वे प्रबंधन से तुरंत पर्याप्त मुआवजा और मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment