Dhanbad : धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले में रविवार शाम से देर रात तक व्यापक विशेष एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों के मुख्य चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नेशनल हाईवे और भीड़भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों में वाहनों की जांच की गई.

वाहनों की ली गई तलाशी
जांच अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, फर्जी या संशोधित नंबर वाले वाहन, बिना कागजात के चल रहे वाहन और नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर विशेष निगरानी रखी गई. कई वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की गई.
इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई. उनके पहचान पत्र और मोबाइल की जांच की गई . इस दौरान पुलिस टीमों ने मौके पर राहगीरों और वाहन चालकों को सतर्क रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील भी की.
एंट्री क्राइम चेकिंग अभियान में जिले के सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी और विशेष पुलिस टीमें शामिल रहीं. वहीं डीएसपी और एसडीपीओ स्तर के अधिकारी लगातार क्षेत्र में मौजूद रहकर अभियान की समीक्षा करते रहे.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
यातायात प्रभारी लव कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. पुलिस का मुख्य फोकस अपराध नियंत्रण, अवैध गतिविधियों पर रोक और विधि-व्यवस्था को मजबूत करना रहा. कहा कि आगे भी अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि असामाजिक तत्वों में कानून का भय बना रहे और शहर में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment