Latehar: जिले में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. लातेहार के एसपी कुमार गौरव के सख़्त निर्देश पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की है. लगभग 10 एकड़ जमीन में लगाई गई अफीम की खड़ी फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.
बरियातू थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई
एसपी कुमार गौरव को यह गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के गुरुवे, बघमरी, और कोटना सिमर जैसे गांवों में अफीम तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर यह अवैध खेती की जा रही है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, एसपी के निर्देश पर तुरंत थाना प्रभारी रंजन पासवान के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और अफीम की खेती के खिलाफ अभियान शुरू किया गया. गठित टीम ने गहन कार्रवाई करते हुए 10 एकड़ जमीन में लहलहा रहे अफीम के हज़ारों पौधों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया.

ग्रामीणों को किया गया जागरूक
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया. उन्होंने लोगों को अफीम की अवैध खेती से दूर रहने की अपील की और यह भी समझाया कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति इस तरह की खेती करता है, तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस इस अवैध कारोबार को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. पिछले वर्ष भी लातेहार जिले में पुलिस ने लगभग 800 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया था, जिससे अफीम तस्करों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment