Ranchi : रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्मार्ट सिटी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर धुर्वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि ठंड लगने से वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है.
आसपास के थानों में गुमशुदगी की शिकायतों को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने अज्ञात शव मिलने के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. इसमें हत्या या दुर्घटना जैसी संभावनाओं को भी देखा जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment