Search

रांची: NTPC की लेडीज क्लब ने बच्चों को बांटी खाद्य सामग्री

Ranchi: एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय की स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब ने खाद्य सामग्री वितरित की. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत क्लब ने वंचित आदिवासी बच्चों और शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों को सामग्री वितरित किये. बता दें कि एनटीपीसी सीएसआर के तहत पोषण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए सामग्री वितरित कर रही है. इसी क्रम में आदिम जाति सेवा मंडल के आदिवासी बच्चों के बीच खाद्य पदार्थ वितरित किए गये. इसे भी पढ़ें– सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-jdu-will-be-free-bihar-lalan-singhs-answer-the-country-will-be-free-from-rhetoric/">सुशील

मोदी बोले- जदयू मुक्त होगा बिहार; ललन सिंह का जवाब- देश जुमलेबाजों से होगा मुक्त
इस अवसर पर स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब की अध्यक्ष महुआ मजूमदार ने बच्चों को स्वस्थ और संतुलित जीवन के लिए भोजन की महत्ता के बारे में बताया. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से बच्चों से जीवन में उनके सपनों और आकांक्षाओं के बारे में बात की. उन्हें जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया. महिला क्लब की पहल की लाभार्थियों ने सराहना की. इस अवसर पर महिला क्लब की उपाध्यक्ष संचिता कोनार, आदिलक्ष्मी मूर्ति, किरण दुबे, स्मिता विल्सन, आदिम जाति सेवा मंडल के पदाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव और विकास कुमार सिन्हा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– आर्थिक">https://lagatar.in/good-news-on-the-economic-front-india-will-be-the-worlds-third-largest-economy-by-2029-sbi-report/">आर्थिक

मोर्चे पर गुड न्यूज, 2029 तक भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी : एसबीआई की रिपोर्ट
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp