Ranchi : जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित उत्तम ज्वेलर्स नामक दुकान में देर रात लाखों रुपये के जेवरात की चोरी हो गई. अपराधियों ने दुकान के नाइट गार्ड को बंधक बनाकर चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार, बेड़ो बाजार स्थित उत्तम ज्वेलर्स में गुरुवार की देर रात करीब दो बजे के आसपास चोरों का एक गिरोह घुस गया. अपराधियों ने सबसे पहले ड्यूटी पर मौजूद नाइट गार्ड के हाथ-पैर बांध दिए और उसे एक कोने में बैठा दिया, ताकि वह किसी को सूचित न कर पाए और न ही विरोध कर सके.
गार्ड को बंधक बनाने के बाद चोर शटर या किसी अन्य रास्ते से दुकान में घुसे और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया. दुकान का मालिक चोरी किए गए सामान की वास्तविक कीमत का आकलन कर रहे हैं. लेकिन यह आंकड़ा लाखों में होने की आशंका है.
दुकान मालिक की सूचना पर बेड़ो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नाइट गार्ड को बंधन मुक्त कराया. पुलिस ने गार्ड से घटना के संबंध में पूछताछ भी की. साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment